The next 12 days are very important for ISRO,why?
चांद की सतह पर लैंडर विक्रम की लोकेशन का पता तो चल गया है लेकिन उससे संपर्क नहीं हो पा रहा है. ऑर्बिटर ने विक्रम लैंडर की एक थर्मल इमेज क्लिक की है. हालांकि लैंडर विक्रम से अभी तक संपर्क नहीं हो पाया है. इसरो प्रमुख के. सिवन ने कहा है कि वैज्ञानिक लैंडर विक्रम से कम्युनिकेशन स्थापित करने की लगातार कोशिश कर रहे हैं और जल्द ही संपर्क स्थापित हो जाएगा. वैज्ञानिकों के मुताबिक उनके पास विक्रम लैंडर से संपर्क स्थापित करने के लिए 12 दिन हैं.
#ISRO #VikramLander #Chandrayaan2